भारत बनाम श्रीलंका- महिला वनडे विश्व कप का मुकाबला बारिश के कारण रुका, 4:35 शुरू होगा मैच
महिला वनडे विश्व कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। हालांकि, मैच बारिश के कारण फिलहाल रोकना पड़ा है। मैच रुकने तक भारत ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे। क्रीज पर प्रतिका रावल 18 रन और हरलीन देओल 15 रन बनाकर मौजूद हैं।
इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत को शुरुआती झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, जो उदेशिका प्रबोधनी की गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को कैच देकर आउट हो गईं। मंधाना ने 10 गेंदों पर दो चौकों की मदद से आठ रन बनाए।
भारत ने 4 ओवर में 18 रन बनाकर शुरुआत की थी। फिलहाल बारिश थमने का इंतजार है ताकि मुकाबला दोबारा शुरू हो सके।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.