जोधपुर जेल से सोनम वांगचुक का संदेश: “लद्दाख में मारे गए चार लोगों की हो स्वतंत्र न्यायिक जांच
लेह/जोधपुर। लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसा के बाद जेल में बंद पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने चार प्रदर्शनकारियों की मौत की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की है। वांगचुक ने कहा है कि जब तक यह जांच नहीं होती, वे जेल में रहने को तैयार हैं। वह वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, जहां उन्हें 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था।
जेल से भेजा संदेश
कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के नेता सज्जाद कारगिली ने एक्स (Twitter) पर सोनम वांगचुक का संदेश साझा किया। यह संदेश 4 अक्टूबर को तब रिकॉर्ड किया गया जब उनके भाई कात्सेतन दोरजे ले और अधिवक्ता मुस्तफा हाजी ने जोधपुर सेंट्रल जेल में उनसे मुलाकात की।
वांगचुक ने अपने वकील के माध्यम से कहा — “मैं शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया या घायल हुए। हमारे चार लोगों की हत्या की एक स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए और जब तक ऐसा नहीं होता, मैं जेल में रहने को तैयार हूं।”
“अहिंसा के रास्ते पर चलें”
वांगचुक ने अपने संदेश में कहा कि वे लद्दाख के लोगों की छठी अनुसूची और राज्य का दर्जा पाने की मांग के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। “मैं लद्दाख की सर्वोच्च निकाय KDA और LAB (Leh Apex Body) के साथ हूं। लद्दाख के हित में वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका समर्थन करूंगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति, एकता और गांधीवादी अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए संघर्ष जारी रखें।”
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने उनकी गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत “गैरकानूनी और असंवैधानिक” बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर 6 अक्टूबर (सोमवार) को सुनवाई होगी। यह मामला न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और एन.वी. अंजनिया की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध है।
पृष्ठभूमि: लद्दाख प्रदर्शन और हिंसा
लद्दाख में 24 सितंबर को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी।पुलिस फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 90 लोग घायल हुए थे। इस घटना के दो दिन बाद सोनम वांगचुक को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.