‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन रहा फीका, कलेक्शन में आई भारी गिरावट
गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों ने अपनी शुरुआत की। एक तरफ ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने जबरदस्त चर्चा बटोरी, वहीं वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। हालांकि फिल्म की शुरुआत ठीकठाक रही, लेकिन दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।
ओपनिंग और दूसरे दिन का कलेक्शन
पहला दिन (ओपनिंग डे): ₹9.25 करोड़
दूसरा दिन: केवल ₹3.62 करोड़
इस तरह, फिल्म का पहले दिन के मुकाबले प्रदर्शन आधे से भी कम रहा, जो मेकर्स के लिए चिंता का विषय है।
दो दिनों की कुल कमाई
फिल्म का घरेलू कलेक्शन अब तक ₹12.87 करोड़ तक पहुंच चुका है। लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ की मजबूत पकड़ के सामने यह फिल्म शुरुआती वीकेंड में कमजोर पड़ती दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब ₹60 करोड़ है।
स्टारकास्ट और क्रू
फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है। स्टारकास्ट में शामिल हैं: वरुण धवन,जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा ,रोहित सराफ ,मनीष पॉल ,अक्षय ओबेरॉय प्रोड्यूसर्स: करण जौहर, आपूर्वा मेहता, शशांक खैतान और आदर पूनावाला, कहानी: शशांक खैतान और इशिता मोइत्रा
कहानी की झलक
फिल्म की कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। सनी अपनी प्रेमिका अनन्या से बेहद प्यार करता है लेकिन प्रपोजल रिजेक्ट हो जाता है। तुलसी का रिश्ता विक्रम से टूट जाता है। अनजाने में अनन्या और विक्रम की शादी होने वाली होती है। खोए हुए प्यार को वापस पाने के लिए सनी और तुलसी मिलकर नया प्लान बनाते हैं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.