ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले दिन ही कमाए 60 करोड़, बनी चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। अब इसके प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' ने दशहरा के दिन यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। पहले ही दिन फिल्म की रिलीज़ के लिए थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
पहले दिन ही डबल डिजिट कलेक्शन
'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने न केवल लीड रोल निभाया है, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। पहले दिन ही फिल्म ने डबल डिजिट में ओपनिंग दर्ज की है। सिनेमाघरों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 60 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
ब्लॉकबस्टर की राह पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है। बॉक्स ऑफिस के मानक अनुसार अगर कोई फिल्म पहले दिन अपने बजट का 10% कमाती है, तो उसे औसत प्रदर्शन माना जाता है, 20% की कमाई अच्छी शुरुआत और उससे ज्यादा का कलेक्शन सुपरहिट होने का संकेत देता है। ऐसे में 'कांतारा चैप्टर 1' की पहली दिन की कमाई इसे सुपरहिट फिल्म की श्रेणी में ला रही है।
इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग
इस साल रिलीज हुई साउथ फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन की तुलना में 'कांतारा चैप्टर 1' ने चौथा स्थान हासिल किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'गेम चेंजर', 'कुली' और 'ओजी' ने इस फिल्म से आगे की शुरुआत की, लेकिन ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म की और खास बातें
फिल्म को होमब्ले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया, रुक्मणि वसंत और जयराम जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं। दर्शकों के लिए बड़ी खबर यह भी है कि फिल्म के आखिर में इसके तीसरे पार्ट का एलान कर दिया गया है, जिससे 'कांतारा' फ्रेंचाइज़ी और भी रोमांचक होने वाली है।
(साभार)
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.