इराक से चीन जा रहे जहाज से लापता हुआ देहरादून का कैडेट, कंपनी ने बताया “दुर्घटनावश गिरने” की आशंका
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून निवासी 22 वर्षीय सीनियर डेक कैडेट करणदीप सिंह राणा रहस्यमय परिस्थितियों में एक मर्चेंट नेवी जहाज से लापता हो गए। यह घटना 20 सितंबर की बताई जा रही है। करणदीप Executive Ship Management Pvt. Ltd. कंपनी के जहाज ‘फ्रंट प्रिंसेस’ पर तैनात थे, जो इराक से रवाना होकर श्रीलंका और सिंगापुर के रास्ते चीन की ओर जा रहा था।
आखिरी बार 20 सितंबर की सुबह हुई थी बात
परिवार के अनुसार, करणदीप से आखिरी बार 20 सितंबर की सुबह बात हुई थी। इसके कुछ घंटे बाद कंपनी से फोन आया कि करणदीप जहाज से लापता हो गए हैं। उनके पिता नरेंद्र राणा ने बताया, “हमें अब तक यह नहीं बताया गया कि बेटा जहाज से गिरा या किसी अन्य स्थिति में गायब हुआ। हमें यह भी विश्वास नहीं है कि वह जहाज से गिर गए — शायद वे अब भी कहीं जहाज पर ही हों।”
परिजनों ने लगाई सरकार से गुहार
परिवार ने मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय के पोर्टल पर भी औपचारिक अनुरोध दर्ज कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करणदीप की खोज की मांग की गई है।
कंपनी का बयान: “दुर्घटनावश समुद्र में गिरने की आशंका”
Executive Ship Management Pvt. Ltd. ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें यह बताते हुए गहरा दुख है कि कैडेट करणदीप सिंह राणा का दुर्घटनावश समुद्र में गिरने की आशंका है।कंपनी के अनुसार, जहाज के श्रीलंका और सिंगापुर के बीच समुद्री मार्ग में होने के दौरान यह घटना घटी। इसके बाद 96 घंटे तक लगातार खोज अभियान चलाया गया जिसमें श्रीलंकाई नौसेना और वायुसेना भी शामिल रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
चीन पहुंचने पर होगी विस्तृत जांच
कंपनी ने कहा कि जहाज के चीन पहुंचने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। कंपनी ने परिवार से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि “अधूरी जानकारी से परिवार को और पीड़ा हो सकती है, इसलिए जांच पूरी होने तक अटकलों से बचना चाहिए।”
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.