वेब स्टोरी

हरिद्वार में 4 दिन में दो हाथियों की मौत, करंट और रहस्यमयी वजह से मचा हड़कंप

हरिद्वार। हरिद्वार वन प्रभाग में लगातार चार दिनों के भीतर दो हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया है। 26 सितंबर को खानपुर रेंज के रसूलपुर क्षेत्र और 29 सितंबर को शाह मंसूर बीट में हाथियों के शव मिले। इनमें से एक हाथी की मौत खेत में लगी करंट वाली फैंसिंग से हुई, जबकि दूसरे की मौत का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।

पहली घटना में रसूलपुर बीट में हाथी का शव वन और राजस्व विभाग की सीमा पर मिला था। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजे गए हैं। पानी के नमूने भी जांच के लिए लिए गए हैं।

वहीं, शाह मंसूर में खेत में हाथी का शव मिला, जहां इलेक्ट्रिक फैंसिंग लगी थी। मामले में खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि दूसरी घटना में हाथी की मौत करंट लगने से हुई है। वहीं पहली घटना में अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में ये घटनाएं हुई हैं, वहां बड़े पैमाने पर अवैध इलेक्ट्रिक फैंसिंग पाई गई है। ऐसे में एक विशेष अभियान चलाकर इस तरह की फैंसिंग को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मामले की जांच एसडीओ स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed