वेब स्टोरी

सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, नाबालिग ने की हमले की कोशिश, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

 देहरादून - सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद सोमवार रात हालात बिगड़ गए। सैकड़ों लोग बाजार चौकी पर जमा होकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी पुलिस के सामने एक चौंकाने वाली घटना सामने आई।

हंगामे के दौरान भीड़ से एक नाबालिग अचानक पास के घर में घुस गया और धार्मिक नारे लगाते हुए वहां एक शख्स पर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे काबू करने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला। इस झड़प में एक पुलिसकर्मी की हथेली घायल हो गई। पुलिस ने उसके एक नाबालिग साथी को पकड़कर चौकी ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

स्थिति बिगड़ती देख भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ में उपद्रवी तत्वों की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिसकर्मियों को अपने सरकारी हथियारों की सुरक्षा तक करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे तक (8 से 9:30 बजे तक) सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।

वरिष्ठ अधिकारियों ने हालात काबू में करने के लिए हल्के बल प्रयोग की अनुमति दी। इसके बाद भीड़ को खदेड़ा गया।

भारी पुलिस बल की तैनाती

स्थिति को सामान्य बनाने के लिए आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। देर रात तक पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाकर लोगों को घरों में रहने और सड़कों पर भीड़ न लगाने की चेतावनी देती रहीं। वर्तमान में पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed