वेब स्टोरी

कांतारा चैप्टर 1 ने तीन दिन में 160 करोड़ का आंकड़ा पार किया, मेकर्स ने किया अगले पार्ट का ऐलान

दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है और सिनेमाघरों में टिकट खिड़कियों पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।

ओपनिंग डे पर जबरदस्त शुरुआत

रिलीज के पहले ही दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 61.85 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की।

  • कन्नड़ संस्करण – ₹19.6 करोड़

  • तेलुगु – ₹13 करोड़

  • हिंदी – ₹18.5 करोड़

  • तमिल – ₹5.5 करोड़

  • मलयालम – ₹5.25 करोड़

दूसरे दिन भी फिल्म की रफ्तार बरकरार रही और लगभग 46 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।

तीसरे दिन ‘कांतारा 2’ की गूंज

शनिवार को यानी तीसरे दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने फिर तेजी पकड़ी और करीब 55 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 162.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। करीब 120 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म महज तीन दिनों में अपनी लागत से ज्यादा कमा चुकी है — जिससे इसका ब्लॉकबस्टर बनना तय माना जा रहा है।

‘कांतारा चैप्टर 2’ का ऐलान

फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने न केवल अभिनय किया है, बल्कि निर्देशन की बागडोर भी खुद संभाली है। यह फिल्म साल 2022 में आई सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। इसके साथ ही मेकर्स ने अगले भाग ‘कांतारा चैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मणि वसंत अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

कहानी की झलक

कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी कदंब साम्राज्य के दौर पर आधारित है। फिल्म में भगवान शिव के भक्तों और राजा विजयेंद्र (जयराम) के बांगरा साम्राज्य के बीच संघर्ष दिखाया गया है। दैव और परंपरा की शक्ति पर आधारित यह कथा दर्शकों को एक बार फिर आस्था, रहस्य और लोकगाथाओं की उस दुनिया में ले जाती है, जिसने पहले भाग को भी अविस्मरणीय बनाया था।

अन्य रिलीज पर भारी पड़ी ‘कांतारा चैप्टर 1’

इसी हफ्ते वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी रिलीज हुई, लेकिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म के आगे उसका असर फीका पड़ गया।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed