वेब स्टोरी

जुबीन गर्ग की मौत मामले में नया ट्विस्ट: बैंड सदस्य ने लगाया मैनेजर और आयोजक पर ज़हर देने का आरोप

गुवाहाटी। असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। दिवंगत कलाकार के बैंड में काम करने वाले शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंत पर उन्हें ज़हर देने का आरोप लगाया है।

शेखर ज्योति गोस्वामी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि, “मुझे लगता है कि जुबीन गर्ग को उनके मैनेजर और फेस्टिवल आयोजक ने ज़हर दिया था और उनकी मौत को आकस्मिक बताकर छिपाने की कोशिश की गई।”

फिलहाल पुलिस गोस्वामी के इस दावे की जांच कर रही है। गोस्वामी ने जांचकर्ताओं को बताया कि सिंगापुर में गर्ग की मौत से पहले के कुछ घंटों में सिद्धार्थ शर्मा का व्यवहार संदिग्ध था।

एफआईआर में आरोपी सिद्धार्थ शर्मा पर आपराधिक साजिश, हत्या और गैर-इरादतन हत्या जैसे गंभीर और गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

सरकार ने गठित किया न्यायिक आयोग

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए असम सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है। आयोग यह पता लगाएगा कि जुबीन गर्ग की मौत किन परिस्थितियों में हुई और इसके पीछे की सच्चाई क्या है।

इसके अलावा, असम सीआईडी की एसआईटी भी इस केस की समानांतर जांच कर रही है। सीआईडी ने अब तक फेस्टिवल आयोजक श्यामकानु महंत, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, और जुबीन के कई करीबियों से घंटों पूछताछ की है।

हादसे के दौरान मौजूद थे आरोपी

जानकारी के अनुसार, गोस्वामी और महंत दोनों 19 सितंबर को नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के दौरान क्रूज़ पार्टी में जुबीन गर्ग के साथ मौजूद थे।

एसआईटी सूत्रों के मुताबिक, वीडियो फुटेज में गोस्वामी को गर्ग के बेहद करीब तैरते हुए देखा गया, जबकि महंत ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था। यही कारण है कि दोनों से पिछले छह दिनों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed