बहराइच में दिल दहला देने वाली वारदात, दो किशोरों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग
बहराइच। जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेती-बाड़ी करने वाले एक किसान ने पहले दो किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर खुद को पत्नी-बेटियों के साथ कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। इस भीषण अग्निकांड में चार परिजनों समेत किसान की मौत हो गई, वहीं चार मवेशी भी जलकर मर गए।
खेत में काम से मना करने पर भड़का किसान
गांव निवासी विजय कुमार ने सुबह अपने खेत में लहसुन की बोवाई के लिए दो किशोरों — सूरज यादव (14) पुत्र लच्छीराम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश — को घर बुलवाया था। लेकिन दोनों ने नवरात्र का आखिरी दिन होने के कारण घर पर कामकाज का हवाला देते हुए खेत में काम करने से इंकार कर दिया। इसी बात से नाराज़ विजय ने गुस्से में आकर आंगन में ही धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी।
परिवार संग कमरे में लगाई आग
दोनों किशोरों की हत्या के बाद विजय घर के भीतर गया और पत्नी व दो बेटियों को लेकर कमरे में बंद हो गया। इसके बाद उसने आग लगा ली। देखते ही देखते पूरा कमरा आग की लपटों में घिर गया। अंदर से परिवार के चीखने-चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगीं।
गांव में मचा हड़कंप
ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन आंगन में पड़ी दोनों किशोरों की लहूलुहान लाशें देखकर सन्न रह गए। तभी कमरे से आग की लपटों के बीच परिजनों की चीखें सुनाई देती रहीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड और रामगांव थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पांच शव बरामद, अफसर मौके पर
पुलिस ने कमरे से विजय यादव, उसकी पत्नी और दो बेटियों के शव निकाले। थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि सूरज यादव और सनी वर्मा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर पूजा चौधरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.