बरेली में हाई अलर्ट: जुमे की नमाज से पहले इंटरनेट बंद, 8500 जवान तैनात
बरेली। बीते शुक्रवार हुए बवाल के बाद बरेली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। प्रशासन ने जुमे की नमाज को देखते हुए शनिवार तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है।
निगरानी में ड्रोन टीमें, 225 मजिस्ट्रेट तैनात
पिछले सप्ताह हुए बवाल के बाद सामने आए ड्रोन वीडियो के आधार पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। अब ड्रोन से निगरानी करने वाली टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी गई है। ये टीमें संवेदनशील इलाकों की छतों की तलाशी ले रही हैं।
शहर में 225 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
8500 जवान (पुलिस, पीएसी और आरआरएफ) तैनात किए गए हैं, जिनमें से 6000 से अधिक शहर में मौजूद हैं।
अफवाह रोकने को इंटरनेट बंद
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। अफवाह फैलने की आशंका के चलते शासन ने एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। अब तक मिली भ्रामक पोस्ट पर सोशल मीडिया सेल द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने चेतावनी दी है कि 5 या उससे अधिक लोगों की अनावश्यक भीड़ पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था या किसी शिकायत के लिए नागरिक 0581-2422202 और 0581-2428188 पर सूचना दे सकते हैं।
माहौल पर नजर
बवाल के बाद से शांति बनी हुई है, लेकिन खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि इंटरनेट बहाली के बाद कुछ समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। दशहरे की छुट्टी के बावजूद गुरुवार को भी प्रशासन ने आंतरिक तैयारियां जारी रखीं।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.