गोरखपुर में ‘I Love Muhammad’ बैनर लगने से हंगामा, पुलिस अलर्ट
गोरखपुर। जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के गर पंचायत वार्ड नंबर 19 में रविवार को अचानक माहौल गर्मा गया, जब नौजवान कमेटी पीपीगंज की ओर से कई मकानों पर ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और झंडे लगाए गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी बैनर और झंडे हटवा दिए।
थाना प्रभारी पीडी सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी गौरव तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कस्बे में गश्त करते हुए लोगों को चेतावनी दी कि शांति-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एहतियात के तौर पर इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और दो सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि आखिर किस उद्देश्य से बैनर लगाए गए थे।
इसी बीच गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहां बुजुर्ग गांव में रहने वाले लाड़ला पुत्र तैयब ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। यह पोस्ट वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर भटहट चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर भड़काऊ गतिविधि करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Watch Video
Watch the full video for more details on this story.